Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
पाली-हरदोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथ संचलन में काफी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया। सर्वप्रथम साहस, शौर्य, धैर्य और पराक्रम के प्रतीक पथ संचलन नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सभी स्वयंसेवक एकत्र हुए।तत्पश्चात गाजेबाजे के साथ पथ संचलन की शुरुआत बालिका इण्टर कालेज से शुरू हुआ जो सबसे पहले बस स्टैंड चौराहा होते हुए भगवंतपुर, बाजार,सुलह सरायं, पटियानीव, सैफ सराय,खाराकुआं आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस लौट आया। पथ संचलन में शाहाबाद क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कार्यवाह संजीव खरे, शिवम तिवारी, दिलीप दीक्षित, राजन शुक्ला,संदीप मिश्रा, कुलदीप मिश्रा,आलोक शुक्ला, श्याम मोहन मिश्रा,रजत बाजपेयी,मूलचंद बाजपेयी,डॉ देवेश मिश्रा, पिंटू यादव आदि काफी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहे।