राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर निकाय विधुतीकरण योजना अंतर्गत भगौतीपुर देवचन्दपुर ग्राम विधुतीकरण कार्य का पूजन कर किया शुभारंभ

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर । रविवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने नगर निकाय विधुतीकरण योजना के अंतर्गत भगौतीपुर देवचन्दपुर ग्राम विधुतीकरण कार्य पूजन करके शुभारंभ किया । नगर निकाय विधुतीकरण के अंर्तगत विधुतीकरण के लिए 1.75 ( एक करोड़ पचहत्तर लाख ) रूपये की धनराशि आवंटित की गई हैं ।
राज्यमंत्री के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निकाय विधुतीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के जो नए वार्ड बढे है जहा कुछ पूरवो में लोग बॉस , बल्ली के सहारे लाईन कनेक्शन लिए है वहाँ विधुत पोल व तार लगाए जाएंगे । इशी तरह पूरे नगर क्षेत्र मे जहां भी पोल व तार की आवश्यकता है लगाए जाएंगे ।
इस अवसर पर अजय सिंह , जय सिंह , धर्मपाल कन्नौजिया , मनीष श्रीवास्तव ,अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी अवर अभियंता एवम् विभागीय कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *