पेंशनर्स की बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की सरकार से मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह ने अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा कार्ड से इनडोर चिकित्सा व्यवस्था से अवगत कराते हुए, सभी साथियों को जनपद के नीजी चिकित्सालयों की सूचना दी गई, एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा लेने का सुझाव दिया गया इसके साथ किसी तरह की कठिनाई होने पर संगठन को अवगत कराने की अपील की गई। अध्यक्ष ने संगठन में अधिक से अधिक साथियों को जोड़ने का सभी सभी साथियों से अपील किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने सरकार से पूरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं को शीघ्र निराकरण की मांग किया। अपने संबोधन में कृपाशंकर उपाध्याय ने सभी साथियों से अपनी समस्या को रखने का सुझाव दिया गया। जिला मंत्री राजबली यादव ने सभी साथियों को जोड़ने का संकल्प लिया। श्याम बिहारी सिंह पूर्व अध्यक्ष ने कोरोना की आड़ में पेंशनर्स के अठारह माह के रोकें महंगाई राहत के तत्काल भुगतान की मांग की गयी। बैठक को मुख्य रूप से सर्वश्री उमानाथ सिंह,के के त्रिपाठी, नन्दलाल मंजूरानी राय, विमला देवी शम्भनाथ यादव, कंचन सिंह, बसन्त लाल प्रजापति,आर ए रजक, राम जीत यादव डॉक्टर भारत यादव, सुक्खू राम,अजीज उल्लाह,रमेश, प्रमोद
कुमार,ईसाफारूकी, हीरा लाल आजाद, पदकधारी,एस यन , मिथिलेश कुमार जायसवाल, मिठाई लाल राजेन्द्र कुमार,कलीम उल्लाह, गजराज मौर्य, रमाशंकर निषाद र्आदि ने संबोधित किया।
बैठक के अन्त में अध्यक्ष ने सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए समाप्त किया। बैठक का संचालन राम अवध लाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *