Getting your Trinity Audio player ready...
|
मृत्युंजय प्रताप सिंह
लखनऊ : राजकीय नेशनल होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज,लखनऊ में विश्व होमियोपैथी दिवस धूम धाम से मनाया गया। संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में विगत एक सप्ताह से चल रहे खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम अभ्युदय 2023 के विजेताओं को संयुक्त निदेशक,होम्योपैथी शिक्षा डॉ वी.के पुष्कर व डॉ डी. के सोनकर द्वारा सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल की टीम डी व क्रिकेट में 2020 की टीम विजेता रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर सोनकर ने होमियोपैथी दिवस और डॉक्टर हनीमैन के जीवन पे प्रकाश डाला और उनसे सीखने की प्रेरणा दी। डाक्टर पुष्कर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को अनुसंधान प्रेरक होने की बात कही और शासन स्तर से जो भी सहयोग हो वो देने की बात कही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रचार्य ने सांस्कृतिक कमिटी के प्रोफेसर अमित नायक, डॉ नूतन शर्मा ,डॉक्टर जितेंद्र डॉ अभय सिंह, डॉ श्रवण चौहान की भूरि भूरि प्रशंसा की।
सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर अभय सिंह ने किया।