Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर समाजवादी पार्टी के संस्थापक काल से सक्रिय सदस्य एवं जौनपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने उत्तर प्रदेश में आगामी शहरी निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज को ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी देने की मांग की उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में पार्टी नेतृत्व संजीदगी से ग़ौर करे उन्होंने कहा कि जौनपुर में मुस्लिम समाज हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ पूरी तरह से जुटा रहता है बहुमत मुस्लिम वोटरों ने एक मुश्त विगत विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट किया उन्होंने मांग की , कि आगामी नगर पालिका परिषद जौनपुर के 39 वार्डों में से कम से कम 18 वार्डों में मुस्लिम समाज के प्रत्याशी उतारे जाएं उनमें कम से कम 04 शिया मुस्लिम समाज के प्रत्याशियों को टिकट दिया जाय ।