बालाजी महाराज की शान में भंडारा व रात्रि जागरण सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर, गोण्डा। श्री बालाजी सेवा समिति महाराजगंज की ओर से बालाजी महाराज की शान में मंगलवार को भंडारे व रात्रि जागरण का आयोजन हुआ।तिवारी ब्रदर्स के प्रांगण में मेहंदीपुर बालाजी की भव्य झांकी सजाई गई।भक्तों ने अर्जी लगा कर बालाजी महाराज का दर्शन व पूजन अर्चन की।पूरी रात भक्तों ने रात्रि जागरण का आनंद लिया।जागरण में बालाजी की शानदार झांकी ने लोगों का मन मोह लिया।कानपुर की भजन गायिका मन्नत शर्मा,गगनदीप, राहुल पंडित की अदभुत प्रस्तुति से पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया।
जागरण की आगाज गणेश वंदना सारे जगत में पूजा होइया गणपति बप्पा मोरिया व तेरे बालाजी सरकार डंका बाजे मेंहदीपुर में,….. पर सबको झूमने को मजबूर कर दिया।
कानपुर की भजन गायिका मन्नत शर्मा ने बाला जी सरकार के चरणों में हजारी लगाकर राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना,बाला जी मेरे घर आना…..से शुरुआत की और बाबा के शान में कई भक्ति गीत गईं।
अयोध्या के गायक गगनदीप ने दुनिया में पावन अयोध्या धाम है जहां पे चलता श्री राम का नाम है…. प्रस्तुति कर लोगों को मंत्र मुग्धकर दिया।भोर में बाबा की आरती व छप्पन भोग के प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। समिति के कृपाशंकर,राजू गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, प्रधान ओम प्रकाश तिवारी आदि व्यवस्था में लगे रहे। समिति के रमाशंकर गुप्ता,विकास गुप्ता,घनश्याम,विवेक गुप्ता,धर्म राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।सुरक्षा की दृष्टि से जानकीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज दिवाकर मिश्र सहित महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *