Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है। निकाय चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर आए दिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के अंदर बनाए गए तमाम मतदान स्थलों मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है तो इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बने चुनाव कंट्रोल रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। मतदान से लेकर मतगणना तक कहीं किसी प्रकार की कोई चूक ना हो कोई कमी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन दिन-रात मंथन करने में जुटा हुआ है सभी अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर मतदान को सकुशल संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। जिले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा द्वारा संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को भी अदल बदल कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही हैं संबंधित क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं