नौकरी दिलाने के नाम पर किया 12 लाख रु का ठगी पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

Getting your Trinity Audio player ready...

पैसा व शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र व 12 लाख लेकर के अभियुक्त घर से हुए फरार।

नहीं दिलाई नौकरी और ना ही किया पैसा वापस मामला पहुंचा न्यायालय

जौनपुर

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव में तीन अभियुक्त के ऊपर नौकरी दिलाने का जालसाजी कर 12 लाख रुपए लेकर के फरार हुए अभियुक्त के घर सराय ख्वाजा थाना पुलिस अपराध निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने अपने हमराहियों के साथ फरार हुए लोगों के मकानों व स्कूल पर नोटिस चस्पा किया।

बतादें कि सत्यम यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी मल्हनी, नरसिंह सिद्धार्थ पुत्र रामचंद्र, कु. बबीता पुत्री रामचंद्र निवासी अफलेपुर थाना सरायख्वाजा को शैलेश मौर्या पुत्र सूर्यपाल मौर्या निवासी जमालपुर थाना सरायख्वाजा जो मल्हनी बाजार में मेडिकल स्टोर चलाया करता है। वह अपने पत्नी दीपिका मौर्या को नौकरी दिलवाने के लिए उपरोक्त लोगों को 12 लाख रुपए व समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र एक वर्ष पूर्व दे दिया था। उपरोक्त लोगों द्वारा नौकरी ना लगवाने पर शैलेश मौर्या ने अपने पैसे उन लोगों से मांगने लगा तो उन्होंने पैसा शैक्षणिक मूल्य प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करने लगे शैलेश मौर्या ने इसकी सूचना सराय ख्वाजा थाना पुलिस को दिया उन्होंने थाने पर अवगत कराया की उपरोक्त लोगों ने ना तो दीपिका मौर्या की नौकरी लगवाई न तो शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र वापस किया और नहीं 12 लाख रुपए वापस किया शैलेश मौर्य द्वारा थाना सराय ख्वाजा में 3 लोगों के ऊपर थाना अध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया था। जिसमें न्यायालय द्वारा धारा 419 420 406 506 पंजीकृत के तहत विवेचना अपराध नि. शेष कुमार शुक्ला द्वारा जाँच करने पर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर अभियुक्त पर बार-बार दबिश का प्रयास किये जाने पर भी नहीं मिले तब अभियुक्त गणों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू में जीआरपी फरार होने पर अधिपत्र प्राप्त कर शनिवार को निरीक्षक अपराध शेष कुमार शुक्ला उपनिरीक्षक दिवाकर प्रसाद हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी वह कांस्टेबल अनिल सिंह सहयोगियों के साथ अभियुक्तों के गाँव मोहल्ले में डुग्गी बजाकर के माननीय न्यायालय द्वारा फरार घोषित करने के ऑडिट को गांव वालों को बता कर के नोटिस अभियुक्तों के मकानों पर व स्कूल में चस्पा कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *