शादी विवाह में काम करने वाले युवक को खाना बनाकर आते समय 24 अप्रैल रात्रि 1:00 बजे युवक को मार कर के मृत हालत में छोड़कर दबंगों ने हुए फरार।
इसकी सूचना जब परिजन को हुआ तो आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। जहाँ चिकित्सक ने हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालात बिगड़ते देख कर चिकित्सक ने उसे अच्छे ईलाज के लिए बनारस के लिए रेफर कर दिया परिजन के पास पैसा ना होने के कारण दुर्गा सिटी अस्पताल में सनी बिंद का उपचार कराना प्रारंभ कर दिया जहां पर डॉक्टर ने उसे आईसीयू में रखकर उपचार कर रहे हैं उन्होंने बताया की हालत गंभीर है एक बार ऑपरेशन हो चुका है अभी पेट के अन्दर अन्य जगह चोट के स्थान पर ऑपरेशन होना है।
बता दे की सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी विनोद बिंद का लड़का सनी बिंद उम्र 16 वर्ष ने शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता है। 24 अप्रैल को जर्रो गांव में एक विवाह कार्यक्रम में खाना बनाने गया था जहां पर उसके साथ में चकवा गांव के कई लोग साथ में कार्य कर रहे थे। जब कार्य पूर्ण हो जाने के बाद साथ में कार्य करने वाली महिला निर्मला पत्नी खरपत्तू बिन्द निवासी जमुवाही (आनापुर) थाना सराय ख्वाजा ने सनी बिंद से चोरी से चीनी मांगी और सनी बिंद द्वारा चीनी ना देने पर उसको गाल परी एक तमाचा जड़ दिया। इसी पर दोनों में हाथा-बाही हो गई जिसमें निर्मला को हल्की खरोच भी आई। इसी बात को लेकर के निर्मला ने अपने घर पर फोन करके कुछ लोगों को बुला लिया और विवाह में खाना बनाने के बाद घर जाते समय कन्दरापुर के पास ऑटो में बैठे सनी बिंद को रुकवा कर के निर्मला, सौरभ, नीरज और दो अन्य लोग मिलकर के लाद घुसे से इतना मारा कि उसे अधमरा करके मृत्यु के हालत में छोड़ कर के वहां से चले गए। इसकी सूचना जब घरवालों को हुआ तो परिजन सनी बिंद को खोजते हुये कन्दरापुर के पास उसे अचेत अवस्था में देखकर परिजन का होश उड़ गया। तत्काल उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गए जहाँ चिकित्सक ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ले जाने को सलाह दिया। तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए। जहाँ पर जिला अस्पताल में हालत बिगड़ता देख कर के सनी बिंद को डॉक्टर ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना का तहरीर पीड़ित सनी बिंद के चाचा प्रेम कुमार बिन्द ने थाना सराय ख्वाजा पर तहरीर दिया और मांग किया कि उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार किया जाए और हमें न्याय मिल सके। विनोद बिन्द निवासी चकवा थाना सरायख्वाजा के 2 पुत्र थे जिसमें सबसे बड़ा सनी बिंद 16 वर्ष मनीष 12 वर्ष है माता सरोजा देवी का रो रो कर बुरा हाल है चकवा ग्राम प्रधान राम उजागीर बिंद ने बताया कि सनी बिंद के साथ बहुत गलत अत्याचार हुआ है सनी द्वारा चीनी चोरी न करने पर निर्मला व उनके लोगों द्वारा इतना ज्यादा अत्याचार मार कर के उन्होंने कर दिया है। कि वह अब अधमरा हो गया है गांव वालों के माध्यम से चंदा इकट्ठा करके उसका उपचार किया जा रहा है। अब तक 2 लाख से ऊपर का इलाज हो चुका है और अभी चंदा मांग करके सनी बिंद को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि अभी तक 5 लोगों में से किसी एक का भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है।