दीवानी न्यायालय परिसर में हुए गोलीकांड में एक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर : दीवानी न्यायालय परिसर मंगलवार को गोली चलने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हलवावर श्रवण कुमार यादव ने गेट नंबर 3 से प्रवेश कर न्यायालय परिसर में स्थित लाकअप पर पहले से पेशी में लाए गए बंदी 1.सूर्य प्रताप राय उर्फ गोलू राय 2.मिथिलेश गिरि उर्फ डब्लू गिरि के ऊपर गोली चलाई जिससे दोनों बंदी घायल हो गए। गेट नंबर 3 पर मौजूद कर्मियों द्वारा तलाशी नहीं लिया गया जिसके कारण श्रवण कुमार यादव असलहा लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर उक्त घटना को कारित किया। गेट नंबर तीन पर मौजूद कर्मियों का कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। जिसके कारण निम्न पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
1.उ0नि0 कालीचरण कन्नौजिया
2.मु0का0 संतोष कुमार गुप्ता
3.मु0का0 संजय यादव
4.मु0का0 जय किरन सोनकर
5.का0 अनिल चौहान
6.म0का0 अर्चना मौर्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *