Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर : उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मौलवी/मुंशी (सेकेण्ड्र) आलिया (सीनियर सेकेन्ड्री) कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 जनपद के 11 केन्द्रों 11 केन्द्रों शहदेव ऋषीकुल एजुकेशन उच्च माध्यमिक सुल्तानपुर जौनपुर, मदरसा रफीकुल इस्लाम निस्वां गौराबादशाहपुर जौनपुर, जगवन्ती गर्ल्स इण्टर कालेज जयरामपुर मड़ियाहूँ जौनपुर, मॉ कैलाशी इण्टर कालेज मुं0बादशाहपुर जौनपुर, हफीजउल्ला नाना इण्टर कालेज शाही तालाब खेतासराय जौनपुर, मदरसा चश्में हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागाव जलालपुर जौनपुर, मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा फैजानुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह जौनपुर, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की केराकत जौनपुर, मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला जौनपुर पर संचालित हो रही है। परीक्षा 17 मई 2023 से 24 मई 2023 के मध्य सम्पन्न होगी।
मोलवी/मुंशी सेकेन्ड्री की परीक्षाऍ प्रथम पाली पूर्वान्ह 8.00 बजे से 11.00 बजे तथा आलीया, कालिम एवम फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक संचालित हो रही है।
परीक्षा में कुल 3072 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। कुल 2003 परीक्षार्थी में से 1459 उपस्थित रहे। सायं की पाली में सीनियर सेकेन्ड्री में 444 परीक्षार्थियों में से 382 उपस्थित एवं 62 अनुपस्थित, कामिल के 452 में से 410 उपस्थित 42 अनुपस्थित एवं फाजिल के 157 परीक्षार्थियों में 148 उपस्थित एवं 09 अनुपस्थित रहे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जौनपुर द्वारा कुल पॉच परीक्षा केन्द्रों शहदेव ऋषिकुल एजुकेशन उच्च माध्यमिक सुल्तानपुर जौनपुर, जगवन्ती गर्ल्स इ0का0 जयरामपुर मड़ियाहॅू जौनपुर, मदरसा चश्में हयात रेहटी त्रिलोचन, बड़ागॉव जलालपुर, जौनपुर, हफीजउल्ला नाना इ०का० शाही तालाब खेतासराय जौनपुर, मदरसा जामियॉ मोमिना लिलबनात सिपाह जौनपुर का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमला लगे हुये हैं जिसकी मॉनीटरिंग रजिस्ट्रार कार्यालय एवं निदेशालय स्तर से की जा रही है। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्रों हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सचल दल की नियुक्ति परीक्षा को नकल विहीन सूचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु किया गया। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने दिया है।