Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर मड़ियाहूँ कोतवाली थाना व साइबर सेल की सयुंक्त टीम ने 09 शातिर अन्तर प्रान्तीय साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 33 पासबुक,12 चेकबुक, 9 वोटर कार्ड, 7 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 श्रमकार्ड, 08 ATM कार्ड व 12600/- रूपये नकद तथा सम्बन्धित खातों में 64284 रुपया होल्ड कुल 76884 रुपया बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थाना मड़ियाहू व साइबर सेल जौनपुर की टीम द्वारा थानाक्षेत्र मड़ियाहूँ अन्तर्गत एक शिकायतकर्ता से साइबर ठगो द्वारा फोन कर खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर कुल 5 बार में 99020 रुपया खाते से आनलाइन ठगी कर ट्रांसफर कर लिया गया था जिसमें थाना स्थानीय पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीमो को लगाया गया। जिसके क्रम में मंगलवार को साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से अभियुक्तों की पहचान की गयी जिनकी लोकेशन जनपद अलीगढ़ में होना पाया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार तत्काल थाना मड़ियाहूँ एवं साइबर सेल टीम को जनपद अलीगढ़ रवाना किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए बुधवार को उक्त टीमों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त गुरुवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
महेश बाबू पुत्र राम सिंह निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला जौनपुर,अंशुल कुमार गौतम पुत्र श्याम सिंह निवासी खेडिया रफीमतपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़, विपिन कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ ,आशुतोष आनन्द उर्फ सोनू पुत्र अतर सिंह नि. धौरी थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़, नितिन कुमार पुत्र साहब सिंह नि. चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर,अंकित पुत्र गेंदालाल निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर, महेश पुत्र सोम सिंह निवासी पिलखुनी थाना अतरौली जिला अलीगढ़,मृदुल पुत्र हरपाल सिंह निवासी उमरारा थाना डिबई जिला बुलन्दशहर,कपिल पुत्र विजयपाल निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर
प्रकाश में आए अभियुक्तों का विवरण-
इंसाफ पुत्र इलियास निवासी भंडारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, राजस्थान।
मनीष पुत्र धर्मपाल निवासी गढिया थाना अतरौली जिला अलीगढ़ प्रयोग में लाये गये मोबाइल नम्बरो व खातों को भिन्न –भिन्न प्रान्तो/जनपदो को उपलब्ध कराते हुए उक्त अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण 1. कब्जे से 33 पासबुक,12 चेकबुक, 9 वोटर कार्ड, 7 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 श्रमकार्ड, 08 ATM कार्ड व 12600/- रूपये नकद तथा सम्बन्धित खातों में 64284 रुपया होल्ड कुल 76884 रुपया बरामद।
अपराध का तरीका
उक्त गिरफ्तार साइबर जालसाज मुख्यतः चार टीम बनाकर साइबर अपराध को अन्जाम देते हैं-एक टीम अलग-अलग लोगों के खाते खुलवाती है जिनका उपयोग ठगी कर पैसा उन्ही खातों में मँगाया जाता है। इनको प्रत्येक खाता खुलवानें के लिए रूपया- 9000 मिलता है जिसमें से ये अपनी आईडी पर खुलवाने वाले व्यक्ति को रूपया 4000 रुपये मिलते हैं। एक टीम द्वारा फर्जी सिम प्रदान किया जाता है जिसमें ये लोग सिम दुसरो के नाम पर एक्टीवेट करके देते थे कई बार अगर कोई नया सिम लेने आता था तो ये बहाने से कई बार फोटो व अँगुठा लगाकर एक से अधिक सिम एक्टीवेट करके देते हैं जिसका पता सिम लेनें वाले व्यक्ति को भी नहीं होता। सिम प्राप्त करानें वाले व्यक्ति को रूपया 1000/- प्रति सिम कार्ड के हिसाब से मिलता है।
एक टीम विभिन्न खातों के एटीमएम कार्ड व विभिन्न सिम मुख्य टीम को देते थे जिसके बदले उन्हे खाते के लिये 9000 रुपये प्रति खाते व सिम कार्ड के लिये 1500 रुपये प्रति सिम के हिसाब से मिलता था । इस टीम द्वारा एटीएम का उपयोग कर पैसा भी विभिन्न जगहो से निकाल कर कैश कर लिया जाता था ।
यह वह टीम है जो कि इस गिरोह का सरगना होती है इस टीम द्वारा लोगों को फोन काल कर उनको झासे में लेकर खाते की डिटेल प्राप्त कर/मोबाइल से ओटीपी आदि प्राप्त कर आम लोगों के खाते से पैसा उडाना एवं उपरोक्त तीन टीमों द्वारा प्राप्त खातों/सिमकार्ड का प्रयोग कर फ्राड किये गये पैसों को नकदी में बदलना एवं उक्त टीमों को उनके हिस्से का पैसा नकद में प्रदान करना।