Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर। शनिवार दोपहर उस समय जिले के भूचाल सा आ गया जब वर्तमान सत्ता के एक कार्यकर्ता ने बक्शा पुलिस पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोपाल सिंह उर्फ भोले ने शनिवार को जहरीला प्रदार्थ खा लिया है। और अपना वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया ।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उन्हें नगर के डॉ बीएस उपाध्याय के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहा उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के पीछे कारण बीते 14 मई दिन रविवार की भोर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचाहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद बीजेपी नेता समेत 60 नामजद व 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने चक्का जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। बीते शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे धनन्जय के पैरों पर झुकाना चाहती है। मेरे घर पर पुलिस दबिश देकर महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है मेरा नमकीन का कारखाना तोड़ दी है। जिसके चलते मैं भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान दे दूंगा। इस धमकी की बाद शनिवार को भोले सिंह बीजेपी कार्यालय न जाकर कुल्हनामऊ गांव में जाकर जहरिला प्रदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ते देख
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डॉ बीएस उपाध्याय के पास ले जाकर भर्ती कराया है। जहा उनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह महामंत्री सुशील कुमार मिश्रा सहित भाजपा के तमाम नेताओं ने पहुंचकर प्रकरण की जानकारी लिया वह इस मामले में पीड़ित भोपाल सिंह का आरोप है कि वह क्षेत्र की राजनीति कर रहे हैं एक मामले को लेकर उन्होंने ग्रामीणों के साथ रोड जाम किया था। जिससे पुलिस नाराज चल रही थी वही बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर मुझे पुलिस आज एक हफ्ते से लगातार प्रताड़ित कर रही थी पुलिस ने मेरे घर में घुसकर मारा पीटा मेरी पत्नी को भी मारा मेरे नमकीन की फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों को मारा पीटा है।फैक्ट्री को तहस नहस कर दिया है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा था इस कारण मैंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। वहीं हॉस्पिटल पर जानकारी लेने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ देर पहले सूचना मिली थी सिकरारा थाना क्षेत्र के सुरवारपट्टी गांव के भोले सिंह ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है सूचना मिलते ही हमारी पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है उन्हें निजी नर्सिंग होम डॉक्टर बीएस उपाध्याय के यहां भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों के हिसाब से उनकी हालत ठीक बताई जा रही है पीड़ित द्वारा सांसद धनंजय सिंह का नाम लिए जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए थाना अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को बक्सा से हटाकर पुलिस लाइन संबद्ध कर दिया गया है