टेलीग्राम पर ठगी: दुबई से चल रहा जालसाजी का खेल, एक क्लिक में खाली कर देते हैं बैंक खाता

Getting your Trinity Audio player ready...

टेलीग्राम एप के जरिए घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर जालसाजी का खेल दुबई से चल रहा है। हाल के दिनों में सामने आई घटनाओं की छानबीन में पुलिस को यह जानकारी मिली है। यदि किसी से पैसा दोगुना करने के बहाने शातिरों ने ठगी कर ली तो जांच में देर होगी। ऐसे में सजग रहकर खुद से ही बचाव करें। साइबर सेल से जुड़े लोगों का कहना है कि हर महीने तीन से चार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

जालसाजी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। लेकिन, कुछ महीनों से टेलीग्राम एप के जरिए जालसाजी हो रही है। इसका खेल सीधे टेलीग्राम से नहीं, बल्कि व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया से शुरू हो रहा। शातिर किसी सुंदर लड़की की प्रोफाइल डीपी लगे हुए नंबर से घर बैठे रुपये का झांसा देकर बता रहे हैं कि यदि आप नौकरी पेशा हैं, तो पांच से 10 मिनट अलग से समय निकाल के आठ से 10 हजार रुपये कमा सकते हैं।

इस संदेश का जवाब देते ही पहला टास्क तीन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने का मिलता है। इसे पूरा करने पर सौ रुपये वर्चुअल वाॅलेट में जमा होने का संदेश मिलता है। उसे निकालने के लिए या अधिक पैसे कमाने के लिए एक टेलीग्राम से जुड़ने के लिए कहा जाता है। टेलीग्राम से जुड़ते ही उसमें कई लोगों का मैसेज दिखता है। कोई कहता है कि आज का मुझे एक लाख रुपये का फायदा हुआ है। कोई अन्य व्यक्ति दूसरी रकम का हवाला देता है।

हर किसी का मुनाफा देखकर लोग झांसे में आ जाते हैं। जानकारी करने पर बताया जाता है कि वर्चुअल वॉलेट में पैसे लगाने पर अच्छा खासा लाभ होगा। जैसे ही आप इस वर्चुअल वॉलेट में पैसे डालते हैं, उसके बाद रकम बढ़कर दिखाई देने लगी है। इससे महसूस होता है कि लगाया हुआ पैसा बढ़ रहा है। उसे जब निकालने का प्रयास करते हैं, तो वह पैसा लॉक हो जाता है। इस तरह से जालसाज ठगी कर लेते हैं।

हर महीने तीन से चार मामले

साइबर सेल से जुड़े लोगों का कहना है कि जनवरी माह के बाद से ठगी की नई प्रक्रिया सामने आई है। इस तरह की ठगी के हरेक महीने तीन से चार मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन साइट का हवाला देकर जालसाज निवेश का झांसा देते हुए ठगी कर रहे हैं। इनमें वजीरएक्स, कोइंग डेस्क, क्रॉसटावर क्यू कोइंग, जैसे नाम वाली ऑनलाइन साइटें हैं। इसलिए टेलीग्राम, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले किसी तरह के लाभ से बचने की जरूरत है।

टेलीग्राम पर जुड़कर गवाएं 1.33 लाख रुपये
केस एकः शाहपुर के असुरन में प्राइवेट बैंक के कर्मचारी को 17 अप्रैल को टेलीग्राम पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। लिखा था कि फर्स्ट क्राई एप पर फोटो लाइक करने पर रुपये कमाया जा सकता है। इस लालच में फंसकर उन्होंने काम शुरू किया तो उनको ज्यादा पैसे निवेश करने को कहा गया। टेलीग्राम से जुड़कर उन्होंने अपने यूपीआई खाते से पांच बार में 1.33 लाख रुपये भेज दिया। बाद में उनको ठगी की जानकारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *