Getting your Trinity Audio player ready...
|
टेलीग्राम एप के जरिए घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर जालसाजी का खेल दुबई से चल रहा है। हाल के दिनों में सामने आई घटनाओं की छानबीन में पुलिस को यह जानकारी मिली है। यदि किसी से पैसा दोगुना करने के बहाने शातिरों ने ठगी कर ली तो जांच में देर होगी। ऐसे में सजग रहकर खुद से ही बचाव करें। साइबर सेल से जुड़े लोगों का कहना है कि हर महीने तीन से चार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
जालसाजी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। लेकिन, कुछ महीनों से टेलीग्राम एप के जरिए जालसाजी हो रही है। इसका खेल सीधे टेलीग्राम से नहीं, बल्कि व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया से शुरू हो रहा। शातिर किसी सुंदर लड़की की प्रोफाइल डीपी लगे हुए नंबर से घर बैठे रुपये का झांसा देकर बता रहे हैं कि यदि आप नौकरी पेशा हैं, तो पांच से 10 मिनट अलग से समय निकाल के आठ से 10 हजार रुपये कमा सकते हैं।
इस संदेश का जवाब देते ही पहला टास्क तीन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने का मिलता है। इसे पूरा करने पर सौ रुपये वर्चुअल वाॅलेट में जमा होने का संदेश मिलता है। उसे निकालने के लिए या अधिक पैसे कमाने के लिए एक टेलीग्राम से जुड़ने के लिए कहा जाता है। टेलीग्राम से जुड़ते ही उसमें कई लोगों का मैसेज दिखता है। कोई कहता है कि आज का मुझे एक लाख रुपये का फायदा हुआ है। कोई अन्य व्यक्ति दूसरी रकम का हवाला देता है।
हर किसी का मुनाफा देखकर लोग झांसे में आ जाते हैं। जानकारी करने पर बताया जाता है कि वर्चुअल वॉलेट में पैसे लगाने पर अच्छा खासा लाभ होगा। जैसे ही आप इस वर्चुअल वॉलेट में पैसे डालते हैं, उसके बाद रकम बढ़कर दिखाई देने लगी है। इससे महसूस होता है कि लगाया हुआ पैसा बढ़ रहा है। उसे जब निकालने का प्रयास करते हैं, तो वह पैसा लॉक हो जाता है। इस तरह से जालसाज ठगी कर लेते हैं।