फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान

Getting your Trinity Audio player ready...

आईपीएल 2022 में नौंवे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर सीएसके दसवीं बार आईपीएल के फाइनल राउंड पहुंची है। फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान रहा।

आईपीएल 2022 में नौंवे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर सीएसके दसवीं बार आईपीएल के फाइनल राउंड पहुंची है। फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान रहा।

धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन कप्तानी की प्रतिभा अभी भी उनके भीतर है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में उन्होंने अपनी माइंड गेम से एक बार फिर पूरा खेल ही पलट दिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दौरान धोनी ने उनकी मजबूती के साथ खेलते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और बेशकीमती विकेट अपने टीम की झोली में डाल दिया।

हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की फील्डिंग पोजिशन बदल दी। पहले पांच ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन छठे ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई। हार्दिक ने तीक्षणा की गेंद पर मोइन अली के ऊपर से कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद प्वाइंट फील्डर के पास गई। यह देखकर धोनी ने रवींद्र जडेजा को बैकवर्ड स्क्वायर से बैकवर्ड प्वाइंट पर बुलाया। हार्दिक ने अगली गेंद पर वहीं शॉट मारा जो सीधे जडेजा के हाथों में गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *