Getting your Trinity Audio player ready...
|
1-सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल की जांच के लिए आदेश खामियां मिलने पर अस्पताल होगा सीज :सिटी मजिस्ट्रेट
जौनपुर नगर कोतवाली अंतर्गत नईगंज में सोमवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक की त्रिशूल हॉस्पिटल डॉ व कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण मौत हो गयी। एक अधेड़ का हाथ फैक्चर होने के बाद परिजनों द्वारा हड्डी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगाते ही अधेड़ की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को लगते ही परिजन हंगामा शुरू कर दिए। हंगामा देख हॉस्पिटल के कर्मचारी व डॉक्टर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल भारी पुलिस बल व सिटी मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।सुबह मरीज की मौत के परिजनो ने जमकर हंगामा करते हुए लाश को अस्पताल के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। घटना की खबर मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनो को अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर मौत के कारण का सच पता लगाने के लिए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया है।
तेजी बाजार के पास स्थित बरईपार से बक्शा थाना क्षेत्र में आई बारात में सुधाकर सिंह नामक व्यक्ति का पैर फिसलने से कन्धा की हड्डी खिसक गयी थी। परिजन एवं स्थानीय लोग उसके उपचार के लिए रविवार की देर रात डाॅ विनय तिवारी के त्रिशूल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कन्धा खिसकने के बाद भी मरीज खुद अपने पैर से चलकर अस्पताल आया था। परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात उपचार के समय हॉस्पिटल के किसी अनट्रेन्ड एवं अनक्वालीफाई कम्पाउन्डर ने कोई ऐसा इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगने के आधे घन्टे के बाद मरीज सुधाकर सिंह की मौत देर रात हो गयी।
मरीज की मौत के बाद जब उसके परिवार के लोगो ने हंगामा शुरू किया तो चिकित्सक विनय तिवारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारीगण अस्पताल छोड़कर कर फरार हो गये।इस घटना से नाराज परिजनो ने सोमवार की सुबह मृतक मरीज की लाश को अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
अस्पताल के सामने मचे बवाल की खबर मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। मृतक के परिजनो से बात चीत कर उन्हे समझाते हुए उनके साथ न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनके हंगामे को खत्म कराया और मौत के कारण का सच सामने लाने के लिए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद त्रिशूल हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ विधिक कार्यवाई हो सकेंगी। दूसरी ओर नगर मजिस्ट्रेट ने सीएमओ को इस अस्पताल की जांच कराने का भी निर्देश दिया है। यदि खामियां मिली तो अस्पताल सीज हो सकता है ऐसा नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिया है।