क्रिप्टो बाजार पर बिकवाली का दबाव, ट्विटर का लोगो बदलने से डोजकॉइन की कीमतें उछलीं

Getting your Trinity Audio player ready...

डॉग मीम के ट्विटर का लोगो बनने के बाद ट्विटर को फायदा होगा या नुकसान यह तो वक्त ही बताएगा पर फिलहाल इससे डोजकॉइन की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। एलन मस्क की ओर से ट्विटर ब्लू बर्ड की जगह डॉग मीम्स को ट्विटर का लोगो बनाने के बाद डोजकॉइन की कीमतों में लगभग 30 प्रतिशत तक का उछाल आया है।

डॉग को फिलहाल डोजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लोगो के रूप में जाना जाता है, जिसे 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने महज एक मजाक के रूप में बना दिया था। उस समय इस क्रिप्टोकरेंसी को बनाने का मकसद महज क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य का मजाक उड़ाना था।

बिटकॉइन की कीमतों में आई गिरावट
बता दें कि ट्विटर के वेब ब्राउजर के शीर्ष बाईं ओर होम बटन पर पहले नीले पक्षी का लोगो हुआ करता था, लेकिन रातोंरात इसे “शीबा इनु” के कार्टून के साथ बदल दिया गया, जो कि एक डॉग मीम है। सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो टोकन बिटकॉइन है और पिछले 24 घंटों में इसकी वैल्यू में 1.03 प्रतिशत की गिरावट आई है। बॉययूकॉइन के अनुसार, इसकी कीमतें 23,37,459 रुपये से घटकर 23,13,355 रुपये पर पहुंच गई। बिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण कुल 44.9 ट्रिलियन रुपये का है।

डोजकॉइन की कीमतों में आई मजबूती
अन्य क्रिप्टोकरेंसीज भी निवेश का अच्छा विकल्प बन रही है। शिबा इनु (Shiba Inu) की थीम वाले डोजकॉइन (इसका सिंबल DOGE है) की शुरुआत मजाक के तौर पर हुई थी लेकिन यह लोकप्रिय टोकन बन चुका है। इसका प्राइस 6.50 रुपये से बढ़कर 8.11 रुपये पर है। पिछले 24 घंटों में इसमें लगभग 24.77 प्रतिशत का बदलाव हुआ है। इसका मार्केट कैप 1.1T रुपये है।

इथर की कीमतें भी उछलीं
वहीं, पिछले 24 घंटों में इथर (ETH) का की कीमतें 1,49,097 रुपये से 1,49,872 रुपये हो गई है। इसका मार्केट कैप लगभग 18.5T रुपये का है। इसी अवधि में लाइटकॉइन (LTC) की जिसका मार्केट कैप 557.6B रुपये का है, 7,640.90 रुपये से लगभग (0.42) प्रतिशत घटकर 7,609.8 रुपये का है। रिपल या XRP एक अन्य लोकप्रिय टोकन है। इसका मार्केट कैप 2.1T रुपये है। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमतें 42.56 रुपये से 40.79 रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *