PO MIS: पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी; पीओएमआईएस में निवेश की सीमा बढ़ी, जानें डिटेल्स

Getting your Trinity Audio player ready...

वित्त मंत्रालय ने डाकघर मासिक आय योजना (पीओ एमआईएस) में निवेश सीमा बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से 31 मार्च, 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार एक व्यक्ति अब पीओएमआईएस के एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। इससे पहले एकल और संयुक्त खातों में निवेश की समयसीमा क्रमश: 4.5 लाख रुपये और नौ लाख रुपये थी। पीओ एमआईएस के तहत निवेश सीमा में वृद्धि की घोषणा बजट 2023 में की गई थी।

इस योजना का इस्तेमाल करते हैं जो मासिक आय के सुरक्षित निवेश के उपाय के तौर पर किया जाता है।  वरिष्ठ नागरिक भी अधिक मासिक ब्याज पाने के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

पीओएमआईएस के ब्याज दरों में समीक्षा और संशोधन सरकार हर तिमाही में करती है। सरकार ने अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 1 अप्रैल, 2023 से इस योजना में किए गए नए निवेश पर प्रति वर्ष 7.4% की ब्याज दर मिलेगी। ब्याज दर में 0.30% की वृद्धि की गई है जो पहले 7.1% थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *