Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सोमवार 11.00 बजे रात्रि कस्बा मुंगराबादशाहपुर कटरा चौराहे के पास लावारिश हातल एक बच्ची रोती हुई मिली थी, जिसने पूछने पर अपना नाम ताप्ती सरोज उम्र करीब 5 वर्ष और माता का नाम अंजना पिता का नाम सुनील बतायी तथा बतायी की मैं अपने मम्मी पापा के साथ बारात में आयी थी। जिसपर थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा कस्बा मुगराबादशाहपुर में आयी सभी बरातो में पता किया जाने लगा तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त बच्ची पोस्ट आफिस मुगराबादशाहपुर में बारात में आयी थी। जिसके पिता शैलेन्द्र सरोज उर्फ सुनील पुत्र कमला प्रसाद निवासी ग्राम भरथरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर व माता अंजना देवी पत्नी शैलेन्द्र सरोज उर्फ सुनील निवासी ग्राम भरथरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को थाना बुलाकर उपरोक्त बच्ची से पहचान कराकर 3 घण्टे के अन्दर सकुशल सुपुर्द कर थाना हाजा से रुख्सत किया गया । बच्ची को सकुशल पाकर माता पिता के चेहरे खिल उठे तथा पुलिस का कोटिशः धन्यवाद किया गया।