बदमाश पकड़ से दूर: पनाहगारों तक सिमटी पुलिस

मुरादनगर। पुलिस ने रेलवे रोड पर हुई व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या में शामिल बदमाश को पनाह देने के मामले में मंगलवार को विक्रांत निवासी शोभापुर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो हत्याओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर मोनू को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है। बुधवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर दोनों पीड़ित परिवारों की सुरक्षा देने की मांग की है।

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल व जिलामंत्री पंकज गर्ग के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्रर से मिला। रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि कि 54 दिन के अंदर रेलवे रोड व उखलारसी में एक ही बदमाश ने दो हत्या कर दी। इसके बाद भी पुलिस हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश को पकडने में नाकाम रही। व्यापारी बॉबी पंडित का कहना है कि रेलवे रोड पर मुकेश गोयल की हत्या के बाद से दुकानदारों में दहशत है।

रेलवे रोड पर ग्राहकों ने आना कम कर दिया है। इस दौरान उद्योग व्यापार मंङल के जिलाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, जिला महामंत्री पंकज गर्ग, महानगर अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान, महामंत्री अशोक चावला, राजदेव त्यागी, मुकेश भटनागर, मनोज सिंघल, राकेश गोयल, विनोद सिंघल, अमित गर्ग, अजय वर्मा, लोकेश वर्मा, हरिओम गुप्ता, प्रमोद गोयल, रोहित शर्मा, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।

यह था मामला
एक अप्रैल को उखलारसी में विद्युत ठेकेदार नवीन भारद्वाज और 23 मई को रेलवे रोड पर व्यापारी मुकेश गोयल की गोली मारकर हत्या की गई। दोनों घटना में हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू का नाम सामने आया। नवीन भारद्वाज के परिजनों ने मोनू को नामजद किया था, जबकि मुकेश गोयल की हत्या में पुलिस जांत्के दौरान मोनू का नाम सामने आया।

पीड़ित परिवार मांग रहा डीवीआर
रेलवे रोड पर हुई व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली थी, जिसमें हत्या की वारदात कैद हो गई थी। व्यापारी के भाई पवन गुप्ता का कहना है कि बार बार मांगने के बाद भी पुलिस डीवीआर नहीं दे रही है।

मोनू पर हत्या, रंगदारी व धमकी की दर्ज है रिपोर्ट
मुरादनगर पुलिस की व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में लापरवाही सामने आई है। फरवरी से लेकर मई तक हिस्ट्रीशीटर मोनू पर हत्या, रंगदारी, धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके बावजूद व्यापारी मुकेश गोयल को सुरक्षा नहीं दी गई, अब पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के बजाय पनाह देने वालों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर रही है।व्यापारी ने विवाद के दौरान मांगी थी सुरक्षा
व्यापारी मुकेश गोयल का हिस्ट्रीशीटर से मकान के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। व्यापारी पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। मृत व्यापारी के परिजनों का कहना है कि थाने से कई पुलिसकर्मी मकान पर कब्जा दिलाने गये थे। जबकि मुकेश गोयल ने पुलिस को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की थी। जबकि 10 फरवरी को नोएडा निवासी व्यापारी संदीप कुमार को बंधक बनाकर मोनू ने रंगदारी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *