योगासन में कलिंग इंस्टीट्यूट की गर्ल्स एथलीट्स को देख सब हैरान सूर्य नमस्कार से शुरू हुआ खेलो इंडिया,

Getting your Trinity Audio player ready...
थ्री लेयर स्टेज पर परफॉर्म करतीं छात्राएं।

Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे चरण में योगासन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। उड़ीसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की गर्ल्स एथलीट ने सूर्य नमस्कार से योगासन गेम्स की शुरुआत की।
Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana

 

बता दें कि देशभर के 17 विश्वविद्यालयों के 102 योग एथलीट हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें बुधवार को काशी पहुंच गई थीं। बुधवार को प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था।
Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana
तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में नेशनल योगासन फेडरेशन के अलावा यूपी योगासन फेडरेशन के भी प्रतिनिधि निर्णायक की भूमिका में होंगे।
Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana
वाराणसी के IIT-BHU स्थित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बने श्रीनिवास इंडोर गेम्स में योगासन की शुरुआत हुई। थ्री लेयर वाले एरिना में योग प्रतियोगिता की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई। इसके अलावा पांच अनिवार्य और चार वैकल्पिक आसन भी हुए। इसी के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे।
Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana
अंकों का निर्धारण तीन आधार किया जाएगा। इसमें खिलाड़ी के योगासन आरंभ व समाप्त करने, योगासन के दौरान उसकी स्थिरता व चेहरा का भाव भी शामिल होगा। देश भर के टॉप 31 जज योगा एथलीटों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *