नगर पंचायत जहानागंज के मिश्रा मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर बृहस्पतिवार को व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पंचायत की टीम एवं व्यापारियों के बीच जमकर बहस हुई। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। लामबंद होकर व्यापारियों ने नगर पंचायत जहानागंज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। जहानागंज बाजार के मिश्रा मार्केट में भी नगर पंचायत जहानागंज व पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर आए। जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि बिना चिन्हाकन किए ही प्रशासन द्वारा मकानों को तोड़ा जा रहा है। यदि प्रशासन को अतिक्रमण हटाना है तो पहले चिन्हाकन कर नोटिस जारी करे। इसके बाद कोई कार्रवाई करें। ताकि दुकानदारों का कोई नुकसान न हो। लेकिन प्रशासन के इस रवैये से काफी दुकानदारों को काफी समस्याएं हो रही है। व्यापारियों ने तत्काल प्रभाव से इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रशासन के लिए लामबंद होने की चेतावनी दी है।