Getting your Trinity Audio player ready...
|
इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस निवासी सखावत हुसैन ने बताया कि पेट में दर्द होने पर उन्होंने अपने रिश्तेदार हाफिजगंज कुंदरपुर बंजरिया निवासी नूर अहमद को दिखाया। नूर अहमद गांव में क्लीनिक चलाता है। नूर अहमद ने कहा कि बरेली के पवन अस्पताल के डॉ. पवन से उसकी अच्छी जान पहचान है, वहीं दिखा लो। नूर अहमद की बात मानकर सखावत जनकपुरी स्थित पवन अस्पताल इलाज कराने गए।
डॉ. पवन ने अल्ट्रासाउंड कराया और बताया कि दाहिनी किडनी में पथरी है जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। जनवरी में डॉ. पवन ने दो साथी डॉक्टरों के साथ मिलकर सखावत का ऑपरेशन किया। 15 दिन भर्ती रखने के बाद डॉक्टर ने सखावत को छुट्टी दे दी। घर जाने के बाद सखावत को दोबारा दर्द हुआ तो उन्होंने नूर अहमद को दिखाया। उसने सखावत को दवाई दी, लेकिन दर्द बंद नहीं हुआ। सखावत ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला की उसकी दाहिनी किडनी गायब है।
ऑपरेशन से संबंधित रिकॉर्ड हटाया