एडी स्वास्थ्य के सीएचसी बीकापुर का निरीक्षण में स्टाफ नर्स नहीं दे सकी टीकाकरण की जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या (राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ ) अयोध्या।  स्वास्थ्य अपर निदेशक सुरेश चंद्र कौशल द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर का निरीक्षण किया गया।इस निरीक्षण मे उनके द्वारा इमरजेंसी सेवा, ओपीडी सेवा, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, प्रसूता भर्ती वार्ड, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया गया। जहां पर तैनात स्टाफ स्टाफ कर्मियों की लापरवाही साफ साफ दिखाई दिया।प्रसूता लेबर रूम में तैनात स्टाफ नर्स से गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के टीकाकरण से संबंधित जानकारी पूछी गई। लेकिन मौके पर तैनात स्टाफ नर्स जानकारी देने में आसहज दिखाई पड़ी। स्वास्थ्य अपर निदेशक ने स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिलाने के लिए कहा गया। अस्पताल में आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस शिविर का भी निरीक्षण किया।सीएचसी बीकापुर का निरीक्षण करने के बाद अपर स्वास्थ्य निदेशक ने पल्स पोलियो अभियान की भी समीक्षा की गई उनके द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव में पहुंचकर चल रहे पल्स पोलियो अभियान का विजिट किया गया। उन्होंने बताया कि जांच में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। जहां खामियां मिली हैं वहां सुधार करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, बीसीपीएम दीपक तिवारी, सिरातुल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरके सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *