Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिनांक 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजिकरण करने के निर्देश के क्रम में दिनांक 01 जून 2023 पूर्वान्ह 11.00 बजे को कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर प्रांगण में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन से उद्यमियों को होने वाले लाभ, निजी औद्योगिक पार्क PLEDGE योजना, RAMP योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल जिससे निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जाता है उस पर पंजीकृत इकाइयों की संख्या में व्यापक अन्तर है जिससे स्पष्ट है कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण के लाभ सही से मालूम नही है। सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू0 5.00 लाख देय है। विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी अनुभव टर्नेओवर से छूट। बैंको द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना। भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित है। कार्यक्रम में उद्यमियों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया।
सभी उद्यमी व्यापारी प्रदेश सरकार के महा अभियान में उद्यम पंजीकरण udyamregistration.gov.in पर उद्योग को पहचान दें।