खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर न्यायालय से हुई कार्रवाई

Getting your Trinity Audio player ready...

(डॉ अजय तिवारी जिला संबाददाता अयोध्या ) ,11 कारोबारियों पर 2.67 लाख का जुर्माना
अयोध्या।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा बीते दिनों लिए गए अलग-अलग खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिलावट पाए जाने पर न्यायालय ने 11 कारोबारियों पर 2.67 लाख का जुर्माना ठोंका है।जुर्माने की धनराशि अविलंब जमा कराने के लिए निर्देशित किया है।इस संबंध में सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद्र सिंह ने बताया कि कारोबारी जितेश राजपाल व रेखा राजपाल के प्रतिष्ठान से लिए गए मिल्क रस्क के नमूने में मिलावट मिलने पर सर्वाधिक एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।वहीं, भुलईपुर निधियांवा राकेश कुमार पर 25 हजार, श्रृंगारहाट निवासी अजय कुमार पर बीस हजार, कनकपुर झगरौली निवासी रामकल्प पर 16 हजार, रुकुनपुर निवासी विपिन कुमार पाल पर 18 हजार, गुरौली निवासी सूर्यलाल पर 16 हजार, खडपिपरा निवासी अजय कुमार पर 15 हजार, करम अली का पुरवा निवासी अंश यादव पर 13 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। बताया कि जुर्माने की धनराशि जमा करने के लिए नोटिस जारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *