हरदोई : पात्रों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और गरीबों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण जनप्रतिनिधियों के साथा जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारीः- मंत्री
योजनाओं का लाभ उपलब्ध हेतु प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगीः-डी0एम0
पट्टे की भूमि, तालाब, खेल मैदान व अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न करेंः-एमपी सिंह
हरदोई, आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण के लिए 2 जून से 4 जून तक तहसील सदर के सभागर में आयोजित त्रिदिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मा0 आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलि कर किया।
शिविर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कहा कि इस त्रिदिवसीय शिविर में तहसील, ब्लॉक से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के अलावा वरासत संबंधी समस्याओं, विधवा, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन संबंधी समस्याएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से जुड़ी समस्याएं, उत्तराधिकार दाखिल खारिज, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं संक्रमणीय भूमिधरी घोषित किए जाने वाली समस्याओ तथा शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा और क्षेत्रवासी इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देकर समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराये।
मा0 मंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों तक प्रदेश सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभ पहुंचाने के साथ आम जनपदवासियों की सभी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना जनप्रतिनिधियों के साथा जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होती। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के साथक उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर निस्तारित करायें और इस महत्व पूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जायेगी। मंत्री जी ने बीडीओ को निर्देश दिये कि जल संचयन के लिए गावों के जिन बड़े तालाबों को अमृत सरोवर के रूप विकसित करने के कार्य मेें तेजी लाये और उन्हें समय पर पूरा करायें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मा0 मंत्री जी का अभिन्नदन करते हुए अवगत कराया कि जनपद के ब्लाकों से प्राप्त होने वाली आम जनमानस की भूमि, तालाब, मकान आदि पर अवैध कब्जा, खसरा, खतौनी, वरासत एवं जन्म, मृत्यु तथा आय-जाति प्रमाण पत्र आदि का समयवद्व से निस्तारण कराया जा रहा है और आपके निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में आवेदन पत्रों के सभी पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी और पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कि गरीब के पट्टे एवं तालाब, खेल मैदान व अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न करें, क्योकि यह अपराध है और जांच में भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने के साथ कब्जा करने वाले विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम में मा0 मंत्री एवं जिलाधिकारी ने पात्र लोगों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी तथा प्रधानमंत्री आवास तथा कृषि के लिए आवंटित भूमि के प्रमाण पत्र प्रदान कियें।
इससे पहले मा0 मंत्री जी ने तहसील बारामदे में लगायी गयी राजस्व, स्वास्थ्य, बैंक, कुम्हारी कलां के स्टालों का अवलोकन किया तथा अवलोकन के समय कुछ कुम्हारों ब्लाकों से मिट्टी उठाने कि अनुमति न देने की जानकारी पर मा0 मंत्री ने उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला से कहा कि बीडीओ को निर्देशित करें कि कुम्हारों को नियमित मिट्टी उपलब्ध करायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख बावन धमेन्द्र सिंह, सुरसा के धन्नजय मिश्रा तथ अहिरोरी के धर्मवीर सिंह पन्ने, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित नायब तहसील हरियावां राकेश कुमार सहित अन्य नायब तहसीलदार कानूनगो, लेखपाल, पत्रकार बन्धु तथा मुख्यमंत्री आवास, पट्टे एवं कृषि भूमि के लाभार्थी आदि उपस्थित रहें।