हत्यारो की गिरफ्तारी न होने से प्रधानाचार्य परिषद आक्रोशित : प्राचार्य करेंगे आंदोलन

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर। उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर की आपातकालीन बैठक श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इण्टर कालेज कन्हईपुर, जौनपुर में जिलाध्यक्ष डॉ० जे०पी० सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का प्रमुख एजेन्डा जनता इण्टर कालेज बरसठी के प्रधानाचार्य डॉ० राजेश त्रिपाठी के वरिष्ठ पुत्र मुकेश त्रिपाठी की हत्या से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार एवं शोक प्रकट करना था। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की प्रधानाचार्य पुत्र की हत्या से प्रधानाचार्य समुदाय शोक सन्तप्त एवं आक्रोशित है। प्रधानाचार्य परिषद शासन एवं प्रशासन से मांग करती है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनको सजा दिलायी जाये जिससे जनमानस का विश्वास शासन प्रशासन में कायम रह सके।सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रधानाचार्य पुत्र के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में प्रधानाचार्य परिषद आन्दोलित होगा। प्रदेश मंत्री डॉ० राम नयन सिंह, परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ० उदय राज सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ० रामानन्द यादव आदि वक्ताओं ने भी बल देकर कहा की हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ० जंग बहादुर सिंह, डॉ० जोखन सिंह, डॉ० आर0डी0 सिंह, डॉ० शैलेन्द्र सिंह, डॉ० नितेन्द्र सिंह, डॉ० अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ0 जय प्रकाश सिंह, डॉ० अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ० अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, डॉ० कृष्ण दत्त द्विवेदी, सुधाकर मिश्र, डॉ० आलोक सिंह, बालेन्दु मणि त्रिपाठी, डॉ0 विनय सिंह, शैलेश चन्द्र द्विवेदी, राम मनोरथ सरोज, शिव शंकर सिंह यादव, प्रदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ो प्रधानार्य उपस्थित रहे । अन्त में समस्त प्रधानाचार्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शान्ति हेतु तथा परिवार को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *