Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात साढ़े 10 बजे हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने को लेकर जिम्स कालेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड में जमकर लाठी-डंडे चले। सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मारपीट की। मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसको लेकर छात्र और गार्ड के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके अपने पांच साथियों को मौके पर बुला लिया। हॉस्टल के कई छात्र भी मौके पर आ गए।
दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। छात्रों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड लाठी लेकर हॉस्टल के कमरे में घुस गए। छात्रों की जमकर पिटाई की। कई छात्र घटना में घायल हो गए। छात्र सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि लगभग 25 छात्र घायल हुए हैं। कई साथी ङर की वजह से ऊपर से कूदे हैं। लगभग 5 छात्रों के पैर में फ्रैक्चर है। छात्रों का आरोप है कि पहले भी दो तीन बार झगड़ा हो चुका है। जीबीयू के सिक्योरिटी गार्ड जीवीयू के छात्रों को बुला कर लाते हैं। इससे झगड़ा बढ़ता है। इस घटना को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं।
जीबीयू स्थित जिम्स के छात्रावास में सुरक्षाकर्मियों ने एमबीबीएस छात्रों पर मामूली विवाद में हमला कर दिया। हमले में 25 छात्र घायल हो गए। छात्रावास में जमकर तोड़फोड़ के विरोध में एमबीबीएस छात्र धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायल छात्रों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर 50-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एमबीबीएस स्टूडेंट के धरना प्रदर्शन के कारण ओपीडी बंद है। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि उनके छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने हमला किया उनके सामान तोड़े गए 22 छात्र घायल हुए हैं। इनमें चार के फ्रैक्चर है।