प्रणव मिश्रा ने बढाया हरदोई जिले का मान, राष्ट्रीय स्तर की स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हुआ चयन 

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई : हरदोई के प्रणव मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर की स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयनित होकर नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वे कई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर जीत हासिल कर चुके हैं। जिले के तहसील संडीला में रहने वाले प्रणव को हाल ही में 4 जून को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी के संयोजन में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 170 किलोग्राम लिफ्ट करने पर पर प्रणव मिश्रा को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है जिसे कस्टम अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता द्वारा पहनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन भी हुआ है। प्रतियोगिता 26 जुलाई को राजस्थान के उदयपुर में होगी। जिसमें उन्हें आमंत्रित किया गया है। प्रणव ने बताया कि बचपन में पिता जी का एक मार्ग दुर्घटना में स्वर्गवास होने के बाद बहुत कठिनाइयो का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने उन्हें बहुत हिम्मत दी और विश्वास बनाए रखा। पढ़ाई के साथ साथ पावर लिफ्टिंग एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में किस्मत आजमाई और मेहनत की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचाइयों तक ले जाना उनका सपना है और वे इसे एक दिन अवश्य पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *