Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या : (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।भाजपा नेता विशाल मिश्र ने श्रीराम अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद अभी तक लोगो के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात कर रोष व्यक्त किया है और दो दिन के भीतर अल्ट्रासाउंड शुरू किए जाने की माँग सीएमएस से की हैl मिश्र ने कहा की सरकारी अस्पताल में ग़रीब , वंचित और दुखी लोग आते हैं उनकी जेब में पर्याप्त पैसे नहीं होते उनका भरोसा सरकार पर होता है ऐसे में इस बात की चिंता की जानी चाहिए कि अस्पताल आने वाले ज़रूरतमंदों को निराश न होना पड़े, न ही क़र्ज़ लेकर प्राइवेट व्यवस्था की ओर रुख़ करना पड़े l अस्पताल आने के बाद उन्हें इस प्रकार की सुविधा मिले जिससे उनका विश्वास सरकार पर और पुख़्ता हो सके l इसके अतिरिक्त मिश्र ने सीएमएस से अनुपस्थित या छुट्टी पर रहने वाले डॉक्टरों के कक्ष के सामने स्लिप चस्पा कर सूचना सार्वजनिक करने की भी माँग की जिससे कि जानकारी के अभाव में डॉक्टर्स के कक्ष के सामने मरीज़ों और तीमारदारों की न ही भीड़ एकत्र हो और न ही अफ़रातफ़री का माहौल उत्पन्न हो l मिश्र ने प्रदेश के डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया है जिनकी वजह से आज स्वास्थ्य विभाग निरंतर जनहितैषी परिवर्तनों व नवाचार की तरफ़ उन्मुख है।