Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद तथा स्वास्तिक महिला एवं जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय, खरगापुर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु संकल्प भी लिया गया तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद एवं स्वास्तिक महिला एवं जन कल्याण समिति के सदस्य कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे।
मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने अधिकारियों से प्लास्टिक पर प्रतिबंध के आदेशों का कड़ाई से पालन कराने का अनुरोध किया। प्लास्टिक से जहां एक ओर प्रकृति को नुक़सान होता है वहीं दूसरी ओर गोवंश की मृत्यु का कारण भी बनती है। इस अवसर पर किरन प्रकाश विश्वकर्मा प्रधान, स्वास्तिक महिला एवं जन कल्याण समिति की अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्या पीयूष लता व ऊषा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।