Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर जिले के थाना बेलघाट क्षेत्र में सफेद बालु का डंपिंग यार्ड बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत।
गोरखपुर मंडल प्रभारी आशुतोष चौधरी
बैईली गांव के समऊतापुर टोले कटया गांव के बीच बने सफेद बालु के डंपिंग यार्ड से ग्रामीण परेशान, तेज़ हवाओं के बहने के कारण स्थानीय लोगो के घरों में पहुंचा रहा है सफेद बालु, खाने पीने व सोने के साथ साथ सांस लेना भी ग्रामीणों को हों रही हैं परेशानी,
स्थानीय लोगो का आरोप कुछ दिन पहले बालु लदी ट्रक से दबकर व्यक्ती की हुईं थीं मौत, जिम्मेदार विभाग जानकारी के बाद भी मौन