Getting your Trinity Audio player ready...
|
रसोईं गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग,लाखों का नुकसान
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
पाली-(हरदोई) थाना क्षेत्र के ग्राम सरायं राघव में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। जिससे घर में रखा राशन का सामान,कपड़े सहित अन्य घरेलू सामग्री जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के सरायं राघव निवासी उमेश के घर में गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था।इसी बीच गैस पाइप लीक होने से अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे कमरे में फैलकर दूसरे कमरे में पहुंच गई। यह देखकर घर में मौजूद परिजन चीख पुकार मचाते हुए बाहर भागे।इसी बीच जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। हालांकि घर के अंदर किसी के मौजूद न होने से बड़ा हादसा टल गया,वहीं जोरदार धमाके से कमरे की छत में दरारें पड़ गयीं। उमेश ने बताया कि करीब एक लाख का जेबर,कपड़े,पंखा, कूलर,दो मोबाइल फोन, कुर्सी,मेज,लगभग पांच कुन्तल गेहूँ आदि सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।