Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
मौजूदा सरकार ने पूरे प्रदेश को पुलिसिया रूप में परिवर्तित कर दिया है:अमिताभ ठाकुर जौनपुर
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर जौनपुर में अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संगठन का विस्तार किया। पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनपद के बारे में विस्तार से चर्चा किया और जनपद की तमाम समस्याओं से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात किया।पत्रकारों से बात करते हुए अमिताब ठाकुर ने जनपद की खस्ताहाल सड़कों के बारे में और कुछ दिन पूर्व टीडी कालेज में छात्राओं के साथ हुए कांड को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक सिंह व इस कार्य में आरोपी के बचाव के लिए आगे आये अधिकारियों को निलंबित करने की मांग किया। रविवार को डाक्टरों क्लीनिक पर ना बैठने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि इसका विरोध किया जाएगा।अमिताब ठाकुर ने वर्तमान में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने पूरे प्रदेश को पुलिसिया रूप में परिवर्तित कर दिया है पुलिस पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है पुलिस गुंडागर्दी कर रही है किसी व्यकित को कही भी किसी तरह फसाकर मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है ।इन दिनों पुलिस हाफ एनकाउंटर पैर के नीचे और इनकाउंटर सीने में गोली मार रही है। लोगों के ऊपर रासुका गैंगेस्टर मनमाना ढंग से लगाया जा रहा है सरकार के खिलाफ जो पत्रकार बुद्धिजीवी वर्ग या हम जैसे लोग अगर आवाज उठते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी। इस सरकार में किसी भी बृजभूषण शरण सांसद और माफिया के खिलाफ व भाजपा के किसी भी पदाधिकारी व अफसरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। गाजियाबाद प्रकरण की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकरण में पांच अफसरों को भी क्लीन चिट दे दी गई है। इस सरकार के सारे अफसर पाक साफ हैं सही व्यक्तियों के लिए इनका बुलडोजर है इनका एनकाउंटर लीगल है।अब इनके लोगो ने न्यायिक अभिरक्षा में हत्या करना शुरू कर दिया है।जिन्हें हमारी पार्टी पूरी तरह से और राज्य पोषित इनकाउंटर मानती है ।प्रयागराज में हुई अतीक अहमद व लखनऊ में दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में जीवा हत्या कांड इसका उदाहरण है वर्तमान समय में इनकी पार्टी से संबंध रखने वाले तमाम अपराधी माफिया घूम रहे हैं।इनको देखने वाला कोई नहीं है यदि हम बात करेंगे वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ में तमाम अपराधी हैं जो खुलेआम घूम रहे हैं जो अराजकता वह विध्वंसकता दर्शाता है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है हम उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हमारा संगठन मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकता हूं इसमें कोई परहेज नहीं है। हम और हमारी पत्नी हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ रहा है। यदि मेरे साथ कहीं कोई घटना घट जाती है तो इसके लिए भी पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार है मेरी सुरक्षा में लगे गार्ड और गनर को भी हटा दिया गया है।