Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका इंटर कालेज जौनपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुधाकर सिंह एवम् संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया।इस बैठक में कार्यसमिति ने यह तय किया कि संगठन पुरानी पेंशन बहाली,एनपीएस का अद्यतन अपडेट, मूल्यांकन एवम् कक्षनिरीक्षक पारिश्रमिक को शिक्षकों के खातों में अंतरित कराने सहित सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना 25 जुलाई दिन मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया कि 10अगस्त को प्रदेश और देश के सभी संगठनों जुड़े शिक्षकों एवम कर्मचारियों के द्वारा पेंशन बहाली मंच के माध्यम से रामलीला मैदान से रैली करते हुए संसद भवन तक मार्च एवम घेराव करेगा जिसमें जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने आए हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए दोनों कार्यक्रम में भागीदारी का विश्वास व्यक्त किया। बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह,जिलामंत्री प्रमोद सिंह,जयप्रकाश सिंह तथा जयशंकर सिंह ने संबोधित किया।इस अवसर दिनेश चक्रवर्ती, प्रवीण पाण्डेय,संतोष सिंह,संजय सिंह थानागद्दी,जयशंकर सिंह, अखिलेश चंद्र ,अखिलेश सिंह ,दयाशंकर सिंह, देवेंद्रनाथ, दिनेश यादव,दिनेश सरोज,जी एन शाक्य, देवेंद्रनाथ आदि शिक्षक उपस्थित रहे।