Getting your Trinity Audio player ready...
|
अलग-अलग स्थानों से की गई दो युवतियां अगवा, मुकदमा दर्ज
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
खरगूपुर गोंडा।थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो युवतियों को अपहृत किए जाने का मुकदमा स्थानीय थाने में पुलिस ने दर्ज की है। स्थानीय थाना अंतर्गत अलग अलग स्थानों से दो युवतियों को अपहृत कर लिया गया।इस संबंध में पीड़िता के भाई ने मल्लापुर बाजार निवासी सचिन तथा दूसरे मामले में पीड़िता के पिता ने सिसई जंगल गांव निवासी सुभाष कुरील व गंगाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी व आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।