अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लूट की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय दो शातिर लूटरों को किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लूट की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय दो शातिर लूटरों को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस०एम०कासिम आब्दी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आरशंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर सुनील कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्री शिवानन्द मिश्रा व क्राइम टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा 12.07.2023 समय 07:20 बजे थाना गाजीपुर लखनऊ क्षेत्र में स्थित शेरवुड एकेडमी से आगे आयुर्वेद संस्थान के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश 1-मो0 आसिफ खान उर्फ आर्यन उर्फ चाइना पुत्र तनवीरुल हसन निवासी जरवा रोड तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता- फ्लैट नं0- 205 तैयबा अपार्टमेन्ट पन्तनगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र- 29 वर्ष व 2- इन्द्रजीत ओझा उर्फ छोटू उर्फ बाबू पुत्र शिवदेव ओझा निवासी 16/21 कन्हईपुर निकट पावर हाउस थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज मूल पता- ग्राम परसया थाना हल्दी जनपद बलिया वर्तमान पता- फ्लैट नं0- 205 तैयबा अपार्टमेन्ट पन्तनगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र- 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में लूटे गये नगदी बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 12.07.2023 को निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार राम मय हमराह फोर्स के थाना गाजीपुर लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 धारा 392 भादवि के अभियुक्तगण की तलाश व सुरागरसी पतारसी तथा बाउम्मीद गिरफ्तारी कल्याण अपार्टमेन्ट के पास मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि सेक्टर 25 के पास स्थित पावर हाउस जन सेवा केन्द्र से दिनाँक 08/07/2023 को लूट की घटना कारित करने वाले जंगल वाली रोड के किनारे से शेरवुड एकेडमी से आगे आयुर्वेद संस्थान की तरफ आ रहे हैं तभी जंगल रोड किनारे से होकर एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी, जिसके चलाने वाला व्यक्ति हेलमेट लगाये था तथा दोनो काले रंग की शर्ट पहने हुए रोड लाइट की रोशनी में दिखाई दिये, जिनकी ओर इशारा करके मुखबिर ने बताया कि वहीं दोनो व्यक्ति है जिन्होंने पावर हाउस जन सेवा केन्द्र से रुपयो की लूट की घटना की है इसके उपरान्त मुखबिर चला गया। स्कूटी सवार दोनो व्यक्ति जब पुलिस बल की जद में आ गये तो निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के इशारा करने पर समस्त पुलिस बल आड़ से निकल कर स्कूटी सवार व्यक्तियों को रोका गया जो एकाएक पुलिस बल को देखकर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे दौडाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए आयुर्वेद संस्थान से करीब 20 मीटर दूर सड़क पर ही पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि हम दोनो ने सेक्टर 25 चौराहा पावर हाउस से जहाँ बिल जमा होता है वहाँ से रुपये लूट कर भाग गये थे। गाडी चला रहे व्यक्ति से हेलमेट उतरवाकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मो0 आसिफ खान उर्फ आर्यन उर्फ चाइना पुत्र तनबीरुल हसन निवासी जरवा रोड तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता- फ्लैट नं0- 205 तैयबा अपार्टमेन्ट पन्तनगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र- 29 वर्ष तथा दसरे ने अपना नाम इन्द्रजीत ओझा उर्फ छोट उर्फ बाब पत्र शिवदेव ओझा निवासी 16/21कन्हईपुर निकट पावर हाउस थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज मूल पता- ग्राम परसया थाना हल्दी जनपद बलिया वर्तमान पता- फ्लैट नं0-205 तैयबा अपार्टमेन्ट पन्तनगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र- 33 वर्ष बताया। मो0 आसिफ खान उर्फ आर्यन उर्फ चाइना उपरोक्त की जामातलाशी से उसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर देशी व 04 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अदद मोबाइल वन प्लस कम्पनी आसमानी रंग बरामद हुआ तथा 105600/- रूपया नगद बरामद हुआ दूसरे इन्द्रजीत ओझा उर्फ छोटू उर्फ बाबू उपरोक्त के पास से कुल 112300/- रूपया बरामद हुआ। भागने का कारण पूछने पर दोनो ने एक स्वर में बताया कि इसी रिवाल्वर को दिखाकर हम लोगो ने सेक्टर 25 चौराहा पावर हाउस के अन्दर जहाँ बिल जमा होता है वहाँ से 3,50,000/- रुपये लूटे थे। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विभिन्न जनपद में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका:-
अभियुक्तगण लखनऊ मे घूमकर जगहों की रेकी करते हैं उसके बाद असलहे की नोक पर लूट करके भाग जाते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
क्राइम ब्रांच लखनऊ
शिवानन्द मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाव व
क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त उत्तरी, उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह,
प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच
हेड कांस्टेबल अतुल पाण्डेय
उत्तरी क्राइम टीम प्रभारी लखनऊ
हेड कांस्टेबल नदीम, सरताज अहमद
इन्द्र प्रताप सिंह
अवधेश गिरी
आजम,जीत सिंह, विश्वजीत, वीर सिंह,कांस्टेबल सूरज सिंह
हेड कांस्टेबल मिथलेश गिरी, सन्तोष कुमार,कांस्टेबल विशेष दुहूण,
मुकेश,अजीत सिंह,मधुमे, अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार राम,उप निरीक्षक भरत कुमार पाठक, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, उपनिरीक्षक रामधीरज यादव उपनिरीक्षक नितिन कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार, हेड कांस्टेबल बालकुश यादव हेड कांस्टेबल सोमल पासवान, कांस्टेबल दलवीर सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डी.सी.पी. नार्थ द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000/- रू) के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *