Getting your Trinity Audio player ready...
|
मानव जीवन के लिए संजीवनी है पेड़-पौधे : अरविन्द पटेल
जौनपुर-वृक्ष मानव जीवन के लिए संजीवनी है।सदियों से ऋषि-मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के लिए पेड़-पौधों को लगाकर उनकी पूजा-अर्चना शुरू की।उक्त बातें नगर पंचायत कजगाँव में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के द्वारा सरदार सेना के बैनर तले पर्यावरण को लेकर वृक्षारोपण का आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कही।उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म में पीपल,नीम आदि पेड़ों की पूजा इस लिए की जाती है कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन को प्रति दिन ऑक्सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते हैं।पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन को श्रोत ऑक्सीजन प्राप्त होता है इस लिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं जीवन रक्षा हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगायें उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगाएं और स्वस्थ व निरोग रहे। इस दौरान आम,नीम के दर्जनों पौधे लगाये गये।इस अवसर पर अनिल यादव,वृजेन्द्र कुमार पटेल,श्याम सुंदर पटेल,हरिशंकर पटेल, मुन्ना लाल पटेल,सुर्याश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।