सीओ लाइन ने यूपी 112 सहित अन्य जगहों का किया निरीक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...

।शुक्रवार को सीओ लाइन आशीष निगम ने पुलिस लाइन मैदान पर परेड के बाद परिवहन शाखा, पुलिस लाइन भवन व लाइन में स्थित मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा।उन्होंने मेस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु मेस प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पीआरवी यूपी
112 वाहन का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने पीआरवी यूपी 112 से जुड़े सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार सभी उपकरणों को रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस समय पीआरवी यूपी 112 से जुड़े पुलिस कर्मियों से कहा कि संकट के समय में सबसे पहले पीड़ित आपसे ही मदद मांगता है इसलिए आप सभी भी पीड़ित की हरसंभव मदद करने का प्रयास करें।इसके बाद उन्होंने कैण्टीन में मौजूद सामानों की रख रखाव को देखा।वही सीओ लाइन आशीष निगम ने बैरिक,स्टोर, क्वार्टर गार्द का भी निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *