Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांग पत्र जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा
उमाकान्त लाला ब्यूरो चीफ
शाहजहांपुर ::: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विगत 3 दिनों से जनपद में हो रही उमस भरी गर्मी में विद्यालय समय परिवर्तन सहित 7 सूत्रीय शिक्षक समस्याओं का मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देते हुए अतिशीघ्र समाधान की मांग की । संघ के जिला मंत्री देवेश कुमार बाजपेई के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह से मिला और बताया कि शिक्षकों को सत्यापन के सैकड़ों प्रकरण कार्यालय में होने के वावजूद सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है जिस कारण शिक्षकों के कई माह का वेतन अवशेष , नई पेंशन योजना ई प्रान किट वित्त एवं लेखा कार्यालय में काफी समय पूर्व आ गयी हैं । परन्तु शिक्षकों को प्राप्त नहीं करवायी गयी। विभागीय आदेशानुसार ग्रेच्युटी फार्म जनपद के शिक्षकों द्वारा भरे गए परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश न होने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उन फार्म पर अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभागीय आदेशानुसार समस्त अवशेष भुगतान आन लाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होंगे लेकिन शिक्षकों द्वारा आनलाइन आवेदन खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भुगतान हेतु कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। शिक्षकों के भविष्य निधि से अग्रिम ऋण के आवेदन पत्र निर्धारित समय में स्वीकृत किए जाये सहित छ: सूत्री मांग पत्र देकर अतिशीघ्र समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
संघ के जिला मंत्री श्री बाजपेई ने कहा कि पिछले तीन दिनों से जनपद में उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही हैं जिससे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है इसलिए छात्र एवं छात्राओं के हित में विद्यालय समय परिवर्तन करते हुए सुबह 7 बजे से 12 बजे किया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र मांग पत्र पर कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा , जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति , जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी , पुवायां अध्यक्ष अश्वनी अवस्थी आदि मौजूद रहे