क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर पहनी हुई ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखे से रुपये व जेवर की टप्पेबाजी/ठगी करने वाले चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर पहनी हुई ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखे से रुपये व जेवर की टप्पेबाजी/ठगी करने वाले चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0बी0 शिरडकर पुलिस आयुक्त, लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त महोदय पूर्वी हृदेश कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर टप्पेबाजो / अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से जेवर व रुपये बरामद किये गये। पकड़े गये अभियुक्तों का चिकित्सीय विधिक परीक्षण कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 13.07.2023 को वादिनी मुकदमा की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर प्र. सू.रि. संख्या 0368/2023 धारा 379/420 भादवि का अपराध पंजीकृत हुआ। अभियोग में वादिनी ने अभियुक्तों द्वारा तांत्रिक विद्या का प्रयोग कर धोखे से उनके जेवर उतरवाकर लेकर फरार हो जाने के आरोप अंकित कराये। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देश के अनुपालन में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम के उ.नि. शिवम कुमार व अन्य पुलिस टीम द्वारा द्वारा इलेक्ट्रानिक वैज्ञानिक व जमीनी सूचनाओं के अथक प्रयासों से 04 शातिर अभियुक्तों इरशाद, शाहिद, महबूब, हबीब उपरोक्त को बासमंडी के पास से थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से दिनांक 25.07.2023 को समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 अदद चैन पीली धातु की, 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान के टॉप्स पीली धातु, 2000/- रुपये नगद, 04 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा इसी प्रकार से थाना क्षेत्र चिनहट में उक्त अभियुक्तों द्वारा घटना कारित की गयी थी । जिसके क्रम में थाना चिनहट पर प्र.सू.रि. संख्या-0294/2023 धारा-379/406/420/411 भादवि पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *