Getting your Trinity Audio player ready...
|
शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों द्वारा देखा गया। प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा और कौशल विकास की विभिन्न पुस्तकों को 12 भारतीय भाषाओं में विमोचन किया गया जिससे भारतीय भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों का शिक्षा और कौशल विकास में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके और राष्ट्र का समग्र विकास हो सके इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ढाई सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।