Getting your Trinity Audio player ready...
|
दहेज उत्पीड़न व मारने पीटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
खरगूपुर गोंडा।महिला स्वास्थ्य कर्मी ने दहेज के एवज में उसके एटीएम से तीन माह का वेतन निकाले जाने व उत्पीड़न के मामले में पति के विरुद्ध मुकदमा किया है।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौशहरा की रहने वाली नमन मिश्रा की शादी चार वर्ष पूर्व बलरामपुर कोतवाली देहात के ग्राम जिनवा जबदहा निवासी अमित मिश्रा के साथ हुई थी।नमन मिश्रा की तैनाती इस समय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लापुर में एएनएम के पद पर है। नौकरी के कारण वह अपने माता पिता के साथ तीन वर्ष की बेटी को लेकर मायके में ही रहती है और उसके पति अमित मिश्रा का यहां आना-जाना रहता है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नमन मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसके पति दहेज के लिए उसे मारते पीटते व उत्पीड़न करते हैं।आरोप है कि उसके पति द्वारा उसके एटीएम से अप्रैल,मई व जून माह का वेतन निकाल लिया गया।उसके पति ने 25 जुलाई को पैसा निकालने के लिए पुनः एटीएम कार्ड मांगा तो उसने मना कर दिया।जिससे क्षुब्ध होकर उसे मारा पीटा।पति के उत्पीड़न से त्रस्त महिला स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपित अमित मिश्रा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारने पीटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।