Getting your Trinity Audio player ready...
|
छुट्टा सांड़, पेयजल समस्या सहित कई समस्या से ग्रसित जनता – अवधेश प्रसाद
फोटो
अयोध्या।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आम जनमानस काफी परेशान है।इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है जिसके चलते अपराध व अपराधियों मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।यह आरोप शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रदेश पर लगाई।उन्होंने कहा कि इस समय किसान सांडों से काफी परेशानी हो रहे है।साड़ से किसानों के फसलो को काफी नुकसान हो रहा है।खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो रही है। कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने बिजली समस्या को दूर करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या से हर वर्ग को काफी परेशानी हो रही है।उन्होंने कहा कि गुप्तारघाट पर काम करने वाले गोताखोरों को नौकरी दिया जाए क्योंकि ये गोताखोर अपनी जान पर खेलकर डूबते हुए लोगों की जान बचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि विश्व विद्यालय व जिन लोगों की जमीन हवाई अड्डा निर्माण में अधिकृत की गई है उन्हें उसका मुआवजा व या कही पर जमीन दिलाया जाये। प्रदेश के साथ साथ अयोध्या जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।इंडिया मार्का हैंडपंप एक बार फिर शहरों व ग्रामीण इलाकों में शासन द्वारा लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस समय मुख्य मार्गों के अलावा विभिन्न कालोनियों व मुहल्लों में ठेकेदारों द्वारा सीवर लाइन व सड़क निर्माण के चलते सड़कों को खोद कर छोड़ देते हैं जिसके चलते उधर से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि संबंधित कार्य कराने वाले ठेकेदार कार्य समाप्त होने के बाद उस गड्ढे को समतल कर दे जिससे आवागमन सुगम रहे।इस मौके पर सरोज यादव, चौधरी बलराम यादव, प्रदीप निषाद गोताखोर, भगवान दीन निषाद गोताखोर, अमर जीत निषाद गोताखोर सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।