Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुण्यतिथि पर शिक्षाविद स्वामी डालचंद शर्मा को दी श्रद्धांजलि
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा के संस्थापक पंडित स्व स्वामी डालचंद शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार शर्मा, सचिव नरेन्द्र शर्मा एवम प्राचार्य डॉ सुनील कुमार तोमर ने स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदानों को याद किया गया। अध्यक्ष ब्रिजेश शर्मा ने उन्हें याद करते हुए बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलते हुए स्वामी जी ने मेरठ परिक्षेत्र में दर्जनों शिक्षण संस्थाओं को स्थापित कर शिक्षा का प्रसार किया। जिससे आज क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ है। सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बोलते हुए कहा कि स्वामी जी ने जिस त्याग और परिश्रम से इस संस्था को स्थापित किया, वह अपने सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है और क्षेत्र के लोगो में शिक्षा के प्रसार और प्रचार का माध्यम बन रहा है। प्राचार्य डॉ सुनील तोमर ने याद करते हुए बताया कि स्वामी जी को शिक्षा मे अवदान के कारण उन्हें इस क्षेत्र का मालवीय कहा जाता है। स्वामी जी के द्वारा स्थापित संस्थाओं का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान है। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति सभी सदस्य और महाविद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षणतेर कर्मचारी उपस्थित रहे।