Getting your Trinity Audio player ready...
|
रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने मनाया तीज उत्सव
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इस पवित्र श्रावण मास में चारो तरफ़ हर्षौल्लास का वातावरण है, प्रकृति में हरीतिमा व्याप्त हैं उत्सव ही उत्सव हो रहे है, इसी श्रृंखला में दिनांक 15/8/2023 को रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने तीज उत्सव का आयोजन रोटरी कम्युनिटी सेंटर में सदस्यों के साथ मिल कर मनाया। इस अवसर पर गीत, संगीत व नृत्य का आयोजन किया गया था। ढोलक की थाप पर नृत्य करके सभी सदस्यों ने खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल,भारती गुप्ता, निर्मल, अमिता, कंचन, नीलम, विनीता तैलांग, विनीता सिंघल, अंजलि , मधु , शोभा,रजनी इत्यादि उपास्थित थे।