Getting your Trinity Audio player ready...
|
77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर स्थित *यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल* में 77 वा आजादी का अमृत उत्सव स्वतंत्रता दिवस दिवस बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया|स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया|कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक उमाकांत चौधरी ने समस्त अध्यापक गण के साथ झंडा फहरा कर किया| झंडारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों ने विशेष प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति से संबंधित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए| इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है | विद्यालय की मौंदा शाखा में भी छात्रों ने उत्साह पूर्वक 77 वा आजादी का अमृत उत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया| छात्रों द्वारा ध्वजारोहण के साथ- साथ संदेश युक्त रंगारंग परेड रैली भी निकल गई जिसमें समस्त अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया| उसके उपरांत विद्यालय के सभी कर्मचारी , एवं शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी खुशी का मीठा प्रसाद के रूप में प्रदान किया गया और कार्यक्रम का समापन देश प्रेम से प्रेरित नारों के साथ किया गया।