Getting your Trinity Audio player ready...
|
“शिक्षक समाज की बहुमूल्य धरोहर”
एसकेडी एकेडमी में शिक्षक दिवस पर परमपूजनीय गुरु एवं संस्थापक एसकेडी सिंह को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया
शैलेन्द्र शर्मा, सिविल इंजीनियर 1990 बैच ने आकर एस के डी सिंह को गुरु जी का सम्मान शिक्षक दिवस पर दिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। शिक्षक समाज की बहुमूल्य धरोहर हैं जो सम्पूर्ण जगत में शिक्षा प्रदान करके शिक्षित समाज की संरचना में योगदान करते चले आ रहे हैं। उसी परिप्रेक्ष्य में आज शिक्षक दिवस पर एस.के.डी. एकेडमी एवं सम्पूर्ण एसकेडी ग्रुप में शिक्षा का दीपक रोशन करने वाले सभी टीचर्स को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम सम्पूर्ण संस्था के सबसे पहले व परमपूजनीय गुरु श्री एसकेडी सिंह (चेयरमैन) एवं मनीेष सिंह निदेशक को उनके शिक्षा जगत में कई दशकों से अप्रतिम योगदान के लिये सभी ने मिलकर सम्मानित किया।
एस.के.डी एकेडमी की सभी शाखाओं के प्रबंधक, प्रधानाचार्याें, शिक्षकों व सभी स्टॉफ ने शिक्षक दिवस अत्यन्त धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया। एक दिवस पूर्व विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं शिक्षिकाओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रबन्धक एस. के.डी सिंह ने सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी को अपना श्रद्धेय मानते हुये उनके बताये गये आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं स्टॉफ को शिक्षा जगत में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व अथक प्रयास के लिये प्रमाण-पत्र, मेमोंटो व उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबधंक एस.के.डी सिंह, निदेशक मनीष सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं बच्चों को उच्च शिक्षा देने व सही मार्ग दर्शन देने के लिये प्रेरित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू और शिष्य परम्परा जो हमारी भारतीय संस्कृति की प्रतीक रही है उसको पुर्नजीवित करने की आवश्यकता है। जिससे हमारी भारतीय संस्कृति के साथ अच्छे समाज का निर्माण हो सके। सभी शिक्षकों को सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन को आदर्श शिक्षक के रूप में मानते हुये उनका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन भोजनोपरान्त सम्पन्न हुआ।