सरसों की उन्नत बीज के बुआई से पैदावार में होगी बृद्धि।
डोभी। जौनपुर
किसानों को सरसों की उन्नतशील बीज और उत्तम विधि से खेती करने व अच्छे पैदावार वाले बीज पहचान कर बुआई करने के लिए, कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन खुज्जी मोड स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार, डोभी पर किया गया। प्रशिक्षण में आए किसानों को सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) मनीष शर्मा ने किसानों को सरसों की उन्नत विधि से खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दीए। कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित से आये कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश सोनकर ने किसानों को मृदा परीक्षण और उन्नतशील प्रजाति की जानकारी दी। प्रशिक्षण में योजना प्रभारी के.पी. सिंह एवं बीज गोदाम प्रभारी विकास सिंह उपस्थित रहे। वहीं किसान इंद्रसेन सिंह, शैलेंद्र यादव, चुलबुल दुबे, कमलेश यादव समेत कई प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।मनोज कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, साहब जायसवाल, श्याम बहादुर दुबे आदि लोग उपस्थित रहें।